THOUGHTS OF CHANKYA।चाणक्य के महान विचार HINDI ORIGINAL THOUGHTS

                  -चाणक्य (कौटिल्य )के 10 महान विचार -

1 -आतुर दुःख  होने पर ,अकाल  पड़ने पर ,बैरियो से संकट आने पर ,राजा के समीप और शमशान पर जो साथ रहता है वही बंधू होता है।

motivationguru.info

2 -जिसका पुत्र संस्कारी हो , और स्त्री इच्छा के अनुसार चलती हो और जो थोड़े से भी संतोष रख लेता हो उसको स्वर्ग इसी पृथ्वी पर है। 

motivationguru.info


3 -बुरे मित्र पर तो विश्वास करना ही नहीं चाहिए ,और अच्छे मित्रो पर भी विश्वास न रखे क्योकि जब भी आपका मित्र आपसे नाराज होगा तब आपकी साड़ी गुप्त बातो को उजागर कर देगा। 

motivationguru.info


4 -यदि आप चाहते है की आपके सरे राज गुप्त रहे ,तो सबसे पहले इसे अपने ऊपर लागू करे। क्योकि यदि अपनी बात को गुप्त नहीं रख सकते तो दुसरो से कैसी अपेक्षा। 



motivationguru.info


5- वह माता शत्रु और पिता बैरी होता है ,जो अपने पुत्र को नहीं पढ़ाता। क्योकि उसका पुत्र ऐसा होता है जैसे "हंसो के बीच बगुला। "

motivationguru.info

6 -नदी के किनारे वृक्ष ,दूसरे के घर में जाने वाली स्त्री ,मंत्रीरहित राजा निश्चय ही जल्द  से जल्द नष्ट हो जाते है।



motivationguru.info


7 -जिसका आचरण बुरा है ,जिसकी दृष्टि पाप में रहती है ,बुरे स्थान में बसने वाला और निर्दयी इन लोगो को संगति करने वाला नर शीघ्र ही नष्ट हो जायेगा। 



motivationguru.info


8 -सभी में कुछ न कुछ दोष होते है ,परेशानिया सभी के पास आती है ,दुःख सभी के पास आता है ,सदा सुख किसी को प्राप्त नहीं हुआ इसीलिए व्याकुल न हो। 

motivationguru.info



9 -व्यक्ति के आचार उसके कुल को ,व्यक्ति की भाषा उसके देश को ,और आदर प्रीती का प्रकाश करती है और शरीर भोजन को दर्शाता है। 

www.motivationguru.info


10 -मूर्ख व्यक्ति को दूर करना उचित है ,क्योकि देखने में तो वह मनुष्य है लेकिन यथार्थ देखे तो है दो पाँव वाला पशु ,क्योकि वह अपने वचनो से आपको चोट देता ही रहेगा जैसे दो पाँव वाला पशु कांटे को बेधता चला जाता है।

 IF YOU LIKE OUR ARTICLE,THEN PLEASE REPLY WITH A COMMENT

AND U CAN SUBSCRIBE OUR CHANNEL ALSO.SHARE THIS POST WITH OTHERS.

THOUGHTS OF CHANKYA।चाणक्य के महान विचार HINDI ORIGINAL THOUGHTS THOUGHTS OF CHANKYA।चाणक्य के महान विचार HINDI ORIGINAL THOUGHTS Reviewed by satendra singh on 19 दिसंबर Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

if any QUERY please CONTACT US

Blogger द्वारा संचालित.