---बिना किसी डर के जीवन को खुलकर जियो---
ourinspiration.info |
आमतौर हमारी life में जो चल रहा होता है ,कभी कभी हमें खुद नहीं समझ आता,की हमारी लाइफ में चल क्या रहा है ,और जब हमें समझ नहीं आता की की life में क्या चल रहा है तब हम आमतौर पर दो ही चीजे करते है,पहली तो ये की जैसी life चल रही है ,वैसी ही चलने दे भले ही हमें समझ कुछ समझ आ रहा हो या न हो। दूसरी condition में हमें जब समझ नहीं आ रहा होता है की आखिर life में चल क्या रहा है तब हम परेशान हो जाते है ,और सोचने लग जाते है की आखिर मेरी life चल कैसी रही है और मई इसको कैसे बदलूँ।
एक बात मैं आपको बता दू ,की लाइफ में प्रोब्लेम्स हमेशा आपके सामने आती रहती है ,
और यदि आप चाहते है की आप प्रतिदिन एक ही नियम को अपना कर जीवन को जिए। तो माफ़ करे आप गलत सोच रहे है ,क्योकि समस्याएं कभी किसी से पूछकर नहीं आती ,और न समस्याओ के आने का कोई टाइम होता है। भाई ,समस्याएं तो समस्याएं ही है आखिर कभी भी आ सकती है और आप कहते हो की मैं एक नियम बनाकर जीवन को जियूँगा तो भाईसाहब समस्याएं कभी भी आपको एक नियम से हर दिन को जीने की इजाजत नहीं दे सकती।
कहते है की उससे बड़ा मूर्ख कोई नहीं होता जो प्रतिदिन एक जैसा कार्य करके परिणाम अलग अलग पाने की कोशिश करता है।
तो करना क्या है फिर ,अरे खुलकर जीना है न तो जिओ। किसने मन किया है आपको।
यदि आपको मन किया भी है तो सिर्फ आपने मन किया है अपने आप को खुलकर जीने से ,क्योकि आपके अंदर बहुत सारे दर छिपे है की यदि मैंने ये कर दिया तो ये न हो जाये ,यदि मैंने वो कर दिए तो क्या हो जायेगा बगैरा बगैरा। अरे भाई मैं कहता हु life में जो हो रहा होता है वो भले के लिए हो रहा होता है। आपको फिक्र करने की जरुरत नहीं है की आपके ये करने से क्या हो जायेगा अरे फिक्र करने के लिए एक परमेश्वर है उस पर विश्वाश कर।
और जो मन है खुलकर करो। अरे किस्से डरना है ? किसी से नहीं। सबसे बड़ी समझने की बात है की जीवन आपका है ,और इस जीवन को जीना भी आप ही को है तो जीने के नियम भी आप ही बनाओ न। कोई दूसरा क्यों आपके जीवन जीने के नियम बना रहा है।
अपनी गाड़ी है तो भाई स्वयं चलाओ न किसी और के हाथो में हैंडल क्यों दिए हो।
कहते है की उससे बड़ा मूर्ख कोई नहीं होता जो प्रतिदिन एक जैसा कार्य करके परिणाम अलग अलग पाने की कोशिश करता है।
तो करना क्या है फिर ,अरे खुलकर जीना है न तो जिओ। किसने मन किया है आपको।
यदि आपको मन किया भी है तो सिर्फ आपने मन किया है अपने आप को खुलकर जीने से ,क्योकि आपके अंदर बहुत सारे दर छिपे है की यदि मैंने ये कर दिया तो ये न हो जाये ,यदि मैंने वो कर दिए तो क्या हो जायेगा बगैरा बगैरा। अरे भाई मैं कहता हु life में जो हो रहा होता है वो भले के लिए हो रहा होता है। आपको फिक्र करने की जरुरत नहीं है की आपके ये करने से क्या हो जायेगा अरे फिक्र करने के लिए एक परमेश्वर है उस पर विश्वाश कर।
और जो मन है खुलकर करो। अरे किस्से डरना है ? किसी से नहीं। सबसे बड़ी समझने की बात है की जीवन आपका है ,और इस जीवन को जीना भी आप ही को है तो जीने के नियम भी आप ही बनाओ न। कोई दूसरा क्यों आपके जीवन जीने के नियम बना रहा है।
अपनी गाड़ी है तो भाई स्वयं चलाओ न किसी और के हाथो में हैंडल क्यों दिए हो।
कभी कभी हमारी life में ऐसी situations आ जाती की हम उस situations से निपटते नहीं है बल्कि उसको अपनी कमजोरी मान लेते है बल्कि असली बात तो ये है सबसे ज्यादा मज़ा उसी situations को fight करने में आता है है जिसको आप कमजोरी मन लेते है। अरे कमजोरी हर व्यक्ति के अंदर होती है लेकिन आपको कमजोरी से लड़ना आता है तो उससे डटकर fight करो और यदि नहीं लड़ सकते तो फिर avoid करो और अपने बेस्ट क्वालिटीज़ पर ध्यान देने लग जाओ।
लाइफ में हमेशा खुलकर जिओ ,हँसते रहो ,मुस्कुराते रहो ,आपकी एक मुस्कराहट से हो सकता है किसी एक के के चेहरे पर ही मुस्कराहट आ गयी तो आप जीत हो गए हो। लाइफ में प्रोब्लेम्स बहुत आती है. हमेशा प्रोब्लेम्स की जड़ पकड़ो और फिर उसका इलाज। मैंने अपने पिछले आर्टिकल्स में बताया हुआ है की आपको कोई भी चिंता करने की जरुरत नहीं है और यदि आपके पास अभी भी कोई चिंता है तो आप मेरे इस आर्टिकल्स को पढ़े ,
मुझे पूरा विश्वास है की आपकी प्रोब्लेम्स का कोई न कोई सोलूशन्स जरूर निकलेगा।-CLICK HERE FOR READ.....
दोस्तों ,जिंदगी जीने में सिर्फ नज़रिये का फ़र्क़ होता है यदि आप जिन्दी को आसान मानते हो तो जिंदगी वाकई में आपके लिए आसान हो जाएगी ,और यदि आप अपनी जिंदगी को कोष रहे है तो आप जिंदगी जी नहीं रहे है ,बल्कि जिंदगी आपको जी रही है।
दोस्तों कोई भी दर हो उसे हमेशा ऐसे व्यक्ति के साथ शेयर करो जिस पर पूरा विश्ववाश हो ,बाते शेयर करने से क्या होता है की हमारे अंदर के जो डर ,दुःख थोड़ा काम हो जाते है उसके बाद आपको अपने दर का कारन पता करना है फिर उसका solution निकलना है उसके बाद देखना आप जिंदगी खुलकर जी पाओगे।
इसके लिए आप मेरा एक और आर्टिकल पढ़ सकते है जिसमे मैंने बताया हुआ है की आपको किस तरीके से किसी प्रॉब्लम का solution निकलना है।-click for read...
धन्यवाद् /audiance and visitors
लाइफ में हमेशा खुलकर जिओ ,हँसते रहो ,मुस्कुराते रहो ,आपकी एक मुस्कराहट से हो सकता है किसी एक के के चेहरे पर ही मुस्कराहट आ गयी तो आप जीत हो गए हो। लाइफ में प्रोब्लेम्स बहुत आती है. हमेशा प्रोब्लेम्स की जड़ पकड़ो और फिर उसका इलाज। मैंने अपने पिछले आर्टिकल्स में बताया हुआ है की आपको कोई भी चिंता करने की जरुरत नहीं है और यदि आपके पास अभी भी कोई चिंता है तो आप मेरे इस आर्टिकल्स को पढ़े ,
मुझे पूरा विश्वास है की आपकी प्रोब्लेम्स का कोई न कोई सोलूशन्स जरूर निकलेगा।-CLICK HERE FOR READ.....
दोस्तों ,जिंदगी जीने में सिर्फ नज़रिये का फ़र्क़ होता है यदि आप जिन्दी को आसान मानते हो तो जिंदगी वाकई में आपके लिए आसान हो जाएगी ,और यदि आप अपनी जिंदगी को कोष रहे है तो आप जिंदगी जी नहीं रहे है ,बल्कि जिंदगी आपको जी रही है।
ourinspiration.info |
दोस्तों कोई भी दर हो उसे हमेशा ऐसे व्यक्ति के साथ शेयर करो जिस पर पूरा विश्ववाश हो ,बाते शेयर करने से क्या होता है की हमारे अंदर के जो डर ,दुःख थोड़ा काम हो जाते है उसके बाद आपको अपने दर का कारन पता करना है फिर उसका solution निकलना है उसके बाद देखना आप जिंदगी खुलकर जी पाओगे।
इसके लिए आप मेरा एक और आर्टिकल पढ़ सकते है जिसमे मैंने बताया हुआ है की आपको किस तरीके से किसी प्रॉब्लम का solution निकलना है।-click for read...
इसी के साथ दोस्तों आज का ये आर्टिकल मैं यही समाप्त करताहमेशा हँसते रहे मुस्कुराते रहे डर को avoid kare एंड जिंदगी को खुलकर जिए।
धन्यवाद् /audiance and visitors
writer- satendra singh
यदि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया और आपके कुछ काम आ सके तो प्लीज इसे शेयर जरूर करे ,और आप कमेंट के जरिये हमारे SPECIAL MOTIVATOR SATENDRA SINGH से सवाल जवाब भी कॉमेंट बॉक्स में कर सकते है।
बिना किसी डर के जीवन को जीवन को जिये-LIVE A FEARLESS LIFE_WWW.OURINSPIRATION.INFO
Reviewed by satendra singh
on
27 दिसंबर
Rating:
कोई टिप्पणी नहीं:
if any QUERY please CONTACT US